बालसभा में रही नवरात्रि पर्व की धूम
छात्राओं ने मिट्टी एवं कागज पर मूर्तियां एवं चित्र बनाकर किया प्रदर्शन
गाडरवारा। गत दिवस ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला की बालसभा में नवरात्रि पर्व की धूम देखने को मिली। बालसभा में 2 छात्राओं हेमवती धानक एवं अंकिता धानक ने मिट्टी से माँ दुर्गा की मूतियाँ बनाकर उन्हें आकर्षक ढंग से सजाकर उनका प्रदर्शन किया । इसके अलावा अन्य छात्राओं ने सफेद कागज की शीट पर मातारानी के आकर्षक चित्र बनाये। छात्राओं ने उक्त कार्य प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव के निर्देशन एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल की प्रेरणा से किया।