NCP अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई में NCP के तीन बार के विधायक व पूर्व मंत्री नेता बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशानसिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे, उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जन्हा उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी को दफ्तर के बाहर 3 गोलियां लगी थी जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। वन्हीं मुंबई पुलिस ने दो आरोपी पकड़े है जिनमे एक UP-दूसरा हरियाणा का, तीसरा अभी फरार है। वही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटना की निंदा करते हुए गहरा दुःख जताया है।