गौ प्रतिष्ठा निर्णायक दिवस हेतु आवश्यक सूचना
17 मार्च 2025 रामलीला मैदान दिल्ली में परम्आराध्य ज्योतिषपीठाशीश्वर शंक़राचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी के नेतृत्व में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गोहत्या बंदी हेतु एक दिन की प्रतिक्षा हेतु निर्धारित था । सरकार एवं प्रशासन ने रामलीला मैदान की अनुमति पहले दी और फिर निरस्त कर दी । अतः आप सभी गो भक्तों से अनुरोध है कि आप लोग अब दिल्ली ना आए। परमपूज्य स्वामीश्री जगद्गुरु शंक़राचार्य जी महाराज एवं पूज्य गोपाल मणि जी सभी राजनैतिक पार्टियो के कार्यालय के सामने खड़े होकर उनसे जानने का यत्न करेगे की वह गोभक्त है या गोहत्या के समर्थक है ।आप जो जहां है वहा से वापस लौट जाये जो योजना पुनः निर्धारित होगी उसकी सूचना आप को प्राप्त हो जाएगी ।आप सब के उत्साह और विचारो का हृदय से आभार ।