गाडरवारा में न्यु ऐज पब्लिक स्कूल तहसील विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गाडरवारा।तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में न्यु ऐज पब्लिक स्कूल, तहसील गाडरवारा में न्यायाधीश श्री सूरज सिंह राठौड, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री सूरज सिंह राठौड, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गाडरवारा द्वारा विद्यार्थियो को उनके मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध चर्चा की गई एवं बच्चों को विधिक सहायता के संबंध में जागरूक किया गया, इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बेड टच-गुड टच की जानकारी व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों की जानकारी साथ ही विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी। माननीय महोदय द्वारा मोबाईल से संबंधित छोटे-छोटे अपराधों जैसे अश्लील वीडियो, मैसेज, टिप्पणीयां न करने की बिना किसी की अनुमति के फोटो न लेने एवं सायबर काइम जैसे फर्जी कॉल, या मैसेज में आई ओ०टी०पी० से बचने की सलाह दी गई। महोदय जी द्वारा बारहवी के छात्रों को विश्वविद्य ालय में होने वाली रेगिंग के विषय में बताया गया कि रेगिंग करना, करने देना दोनो ही कानूनी अपराध है। इसके साथ ही मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित विधिक प्रावधानों जानकारी देते हुये बच्चों को दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने एवं गाडी धीरे चलाने पर जोर देते हुये अपने कर्तव्यों का एवं यातायात के नियमों का कडाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुती प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर माननीय महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत श्री संतोष श्रीवास्तव द्वारा एवं प्राचार्य श्रीमति मधुकांत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को मोमेंटों स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट किया गया एवं शिक्षक श्री रवि कौरव द्वारा आभार व्यक्त किया । उक्त कार्यक्रम का मंचसंचालन विद्यालय से श्रीमति सीमा अवस्थी शिक्षक द्वारा किया गया ।उक्त शिविर में विद्यालय से श्री चेयरमेन श्री आशा शाह, न्यु एरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री दीपक विश्वकर्मा, श्रीमति अरुनिमा अग्रवाल एवं समस्त स्टॉफ एवं श्रीमति शिखा सोनी, पी०एल०व्ही० श्री शेख रहीम की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया।