सना खान सिहोरा
सिहोरा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू : अनेकों पुरस्कार शामिल
सीहोरा में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया 24/11/24 दिन रविवार से शाम 7:00 से किया जा रहा है जिसमें पहली ईनाम 15000/ हजार, दूसरी ईनाम 7000/रुपए समिती द्वारा रखी गई है! ज्ञात रहें इस प्रतियोगिता को जे.एम. वी के तत्त्वधान में किया जा रहा है जिसमें पिछले सत्र कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें खुलरी, बोहानी, पनारी करेली,गाडरवाड़ा क्षेत्र से आए कई नामी गिरामी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शामिल होकर आनंद लिया था इस वर्ष भी कमेटी स्तर पर विशेष सहयोगी एवम निर्णायक गठित कमेटी के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की है सीहोरा कमेटी के मुख्य अतिथि के रूप में रीतेश पेठिया, चौ. सूर्यकांत लोधी, हरीश (रिंकू) पेठिया, प्रभात नगपुरिया, मनीष पाठक, अरविन्द पेठिया, सतेन्द्र वर्मा, अक्षय जैन, अरविन्द सोनी, हर्षित जैन ने सभी खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील की है! इस अवसर पर सिहोरा समिति द्वारा हर्ष व्याप्त हैं!