26.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

शाहनगर,नैखाई तलैया के पास नीलगाय को मारी टक्कर मौत  वन स्टाप ने किया दाह संस्कार, मामला रोहनियां बीट का 

जितेंद्र दुबे, शाहनगर 

नैखाई तलैया के पास नीलगाय को मारी टक्कर मौत 

वन स्टाप ने किया दाह संस्कार, मामला रोहनियां बीट का 

शाहनगर । शाहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट रोहनिया कक्ष क्रमांक P 998 में मंगलवार 2मार्च 2024की रात बजे सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नर नीलगाय की मौत हो गई, मामले जानकारी रोहनियां संबंधित बीट गार्ड सुशील कुमार वर्मा द्वारा शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ आनंद शिवहरे को दी गई, जिस पर उन्होने त्वरित संज्ञान लेते हुए वन टीम को मौके पर भेजा, और नीलगाय का शाहनगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वी एस तिवारी द्वारा कराया गया ।

Aditi News

Related posts