27.1 C
Bhopal
November 12, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

Nrsinghpur,कोविड- 19 के प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने किया जिले के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण

नरसिंहपुर ।  प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री और प्रभारी मंत्री कोविड- 19 जिला नरसिंहपुर श्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को जिले के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बालक उत्कृष्ट छात्रावास करेली, पीजी कॉलेज नरसिंहपुर और जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
   प्रभारी मंत्री ने कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं, इलाज की व्यवस्थाओं, गुणवत्तायुक्त भोजन और दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों से पूछा कि सेंटर में कोई दिक्कत तो नहीं। दवाईयां समय पर मिल रही हैं। मरीजों ने बताया कि भोजन एवं दवाईयां समय पर मिल रही हैं। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीजों को दी जा रही दवाईयों का अवलोकन भी किया। श्री भार्गव ने करेली में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सैंपलिंग की जानकारी ली।
         इस अवसर पर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, करेली में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा और अन्य चिकित्सक व अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts