26.7 C
Bhopal
June 16, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत ग्राम केरपानी के सब्जी बाजार में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत ग्राम केरपानी के सब्जी बाजार में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नरसिंहपुर।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत जिले में शिविर लगाकर मजदूरों और आम नागरिकों का ज्यादा से ज्यादा क्षय रोग की स्क्रीनिंग कर संभावित लोगों के खकार के सेंपल एकत्रित किये जा रहे हैं और उनका एक्स- रे भी कराया जा रहा है। अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से क्षय उन्मूलन जन जागरूकता के उद्देश्य से करेली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम केरपानी के सब्जी बाजार में ग्रामीणों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया।

 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी से कैसे बचा जाये एवं टीबी के क्या लक्षण है, इसकी जानकारी भी शिविर के दौरान दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को चलने में सांस भरना, लगातार खांसी आना, भूख नहीं लगना, वजन कम होना, रात को पसीना आना जैसे टीबी के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए नि:शुल्क एक्स- रे करवायें। अगर मरीज टीबी पॉजीटिव आता है, तो उसको 6 माह तक दवाई लेना होती है, दवाई में किसी भी दिन का कोई गैप नहीं होना चाहिये। टीबी का मरीज दवाई लेने पर ठीक हो जाता है। टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है। अगर जांच में मालूम पड़ जाता है कि किसी व्यक्ति को टीबी है, तो दवाई जरूर लेना चाहिये। दवाई का नियमित उपयोग करने से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो जाता है।

Aditi News

Related posts