28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

सिहोरा,जिला की मांग पर आगे आए विधायक संतोष बरकड़े  कहां तीन चार दिवस के अंदर मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे सिहोरा जिला की मांग 

जिला की मांग पर आगे आए विधायक संतोष बरकड़े 

कहां तीन चार दिवस के अंदर मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे सिहोरा जिला की मांग 

सिहोरा – “मैं सिहोरा जिला की मांग के साथ चुनाव के पहले से था,मैने सिहोरा वासियों से जिला बनाने का वचन भी दिया था।अब मैं तीन चार के अंदर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सिहोरा वासियों की बैठक करवाने का प्रयास कर जनमानस की आवाज को उनके समक्ष रखूंगा।सिहोरा जिला बनाने के संघर्ष का मैं हिस्सा हूं।”उक्त उदगार सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने सिहोरा जिला बनाने की रणनीति तय करने लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा आहूत की गई बैठक में सिहोरा वासियों से कही।स्वयं बैठक में उपस्थिति न हो सके विधायक ने ये बाते मोबाइल के माध्यम से बैठक में रखी।

विधायक के कदम का स्वागत

सिहोरा विधायक संतोष बरखेड़ी द्वारा मुख्यमंत्री से सिहोरा जिला के संबंध में बैठक करने की घोषणा का लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के समस्त पदाधिकारियों ने स्वागत किया। समिति ने कहा कि समिति का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि सिहोरा जिला की बात सिहोरा विधायक के नेतृत्व में ही मुख्यमंत्री से हो ।मुख्यमंत्री से वार्ता करने के कदम को उठाकर विधायक संतोष बरकड़े ने सिहोरा वासियों का दिल जीत लिया है।समिति का मानना है कि अगर विधायक स्वयं इस कार्य को आगे बढ़ाते है तो शीघ्र ही सिहोरा जिला रूप में सामने होगा।

बैठक में दर्जनों ने रखे अपने विचार –

सिहोरा जिला कैसे बने मुद्दे पर चिंतन करने आहूत की गई बैठक में सिहोरा के समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों ने सहभागिता की।भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने जिला मुद्दे पर एक छत के नीचे साथ आकर जनहित मुद्दे पर सकारात्मक राजनीति का उदाहरण पेश किया।बैठक में शिशिर पांडे,घनश्याम बडगैया,एकता ठाकुर,राजेश दाहिया,बालमुकुंद चौबे,नीतेश खरया,संतोष वर्मा,मुन्नू लाल गौतम,नंद कुमार परोहा,अभिषेक तिवारी,विकास दुआ,अभिषेक तिवारी ने अपने विचार रखे।समिति की ओर से बैठक की अध्यक्षता कर रहे जय प्रकाश तिवारी ने सिहोरा जिला के संबंध में विधायक के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि चर्चा के पूर्व सिहोरा स्तर पर इसकी तैयारी सबके साथ मिलकर करनी चाहिए।

रविवार को हुई बैठक को सफल बनाने में समिति के अनिल जैन ,मानस तिवारी,नवीन शुक्ला,विकास दुबे,सुशील जैन,कृष्ण कुमार कुररिया,अमित बक्शी,संतोष पांडे,प्रदीप दुबे,नितेश खरया,राजभान मिश्रा,सुशील काछी,प्रदीप दुबे सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts