30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,सेक्टर स्तरीय बैठक नशा मुक्ति स्वच्छता की दिलाई गई शपथ 

सेक्टर स्तरीय बैठक नशा मुक्ति स्वच्छता की दिलाई गई शपथ 

गाडरवारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री जय नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में जल संरक्षण सम्वर्द्धन अभियान सेवा ही स्वक्छ्ता अभियान नशामुक्ति अभियान अंकुर अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं विभिन्न शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु समीक्षा की गई जिसमें जिला समन्वयक श्री जय नारायण शर्मा ज़ी द्वारा सभी समितियों को प्रभावी रूप से सक्रिय रहकर कार्य करने का आग्रह किया गया एवं आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिस पर विस्तार से चर्चा की गई एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई जिसमें समिति सदस्य नवांकर संस्था जनशक्ति सेवा समिति से अध्यक्ष रामकृष्ण .राजपूत एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका श्रीमती नीरू राजपूत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

ग्राम खडई में भी सेक्टर बैठक का किया आयोजन 

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खडई में सेक्टर 4 नारगी नवांकुर संस्था सतत जनकल्याण समिति के द्वारा सेक्टर बैठक आयोजन किया गया जिसमें सेक्टर की सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य ग्राम करपगांव से लखन कौरव,पनारी से नीलेश संजय पाठक,खेरी से प्रदीप जी कौरव,नारगी से सागर कौरव,धमेटा से देवराज यादव,कर्ण यादव, विजनपुर से सत्यम कौरव,सिलहति से श्री गोलू फौजदार जी खड ई से आशु यादव, अध्यक्ष सचिव को बैठक में बुलाया गया और बैठक के दौरान जिला समन्वयक श्रीमानजी जयनारायण शर्मा जी द्वारा समितियों के सदस्यों से प्रस्फुटन समिति की जानकारी प्राप्त की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा करते हुए सभी समितियों को अधिक से अधिक सक्रीय होने कार्यकारिणी के लिए कहा गया साथ ही अपने गांव के विकास के माध्यम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु अपने गांव की युवा साथियों को सहभागिता करनी कहां गया एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण का कार्य स्वच्छता संस्कार स्वकछता नशा मुक्त जल संवर्धन, आदि कार्य को करते हुऐ समाज की मनोदशा को स्व प्रेरणा से स्वकछता गंदगी की साफ साफाई की प्रवृत्ति स्कूल में स्वतः करें नवांकुर संस्था सतत जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष समस्त ग्राम विकास समितियों के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts