नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चे- सीडब्ल्यूएसएन, ड्रॉप बॉक्स, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे- एनएएस, एमपी टास्क छात्रवृत्ति आदि के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समस्त संकुल प्राचार्य तथा बीईओ व बीआरसी को निर्देशित किया कि वे 10 नवम्बर 2024 तक कक्षा पहली में दर्ज सभी विद्यार्थियों के आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र तथा समग्र आईडी का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जन्म प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से सम्पर्क कर जन्म प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 50 सीटर छात्रावास में शतप्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। बच्चों के अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रत्येक विकासखंड से कम से कम 10- 10 विद्यार्थियों का प्रवेश करने और विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर शतप्रतिशत प्रमाण पत्र बनवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयकों को दिये। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित दिव्यांग छात्रावास का समय- समय पर जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जावे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों की कक्षाओं में अध्ययन के पश्चात पलायन कर चुके विद्यार्थियों की जानकारी ड्रॉप बॉक्स में संकलित करना सुनिश्चित करें। समस्त प्राचार्य एनएसएस के लिए गंभीरता से कार्य करें। कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर वीडियो तथा ऑडियो के माध्यम से अध्यापन का कार्य कराया जावे। मॉक टेस्ट- एक के पश्न पत्र को हल कराते हुए विद्यार्थियों से अभ्यास कराया जावे। हिंदी व गणित विषय पर विशेष अध्यापन का कार्य कराया जावे। साथ ही कक्षा 9 वीं में एनएएस की तैयारी के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जावे। एनएएस की तैयारी के लिए विद्यालयवार, प्रश्नवार डाटा तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने एमपी टॉस्क छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि छात्र- छात्राओं के एमपी टॉस्क पोर्टल पर शतप्रतिशत पंजीयन का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे विद्यार्थी जिनकी प्रोफाईल नहीं बनाई गई है, उन विद्यार्थियों की जानकारी 25 नवम्बर तक सूचीबद्ध कर प्रस्तुत करने के निर्देश समस्त प्राचार्यों को दिये। उन्होंने सीडब्ल्यूएसएन छात्रों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल- एनएसपी पर शतप्रतिशत पंजीयन का कार्य किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिये।