मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 047 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20 हजार रूपये का एवं मोटर सायकिल जप्त
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम केा भ्रमण के दौरान खिरिया मोड़ मेन रोड बधोड़ा पनागर में बघोड़ा तरफ से आ रही टीव्हीएस मोटर सायकल का चालक पुलिस केा देखकर हड़बड़ा गया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना दिनेश पुरी गोस्वामी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पटेेरा बताया संदेह होने पर तलाशी लेने पर मोटर सायकल के हेंडल में टंगे पीले सफेद रंग के थैले के अंदर एक पारदर्शी पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर 1047 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे टीव्हीएस मोटर सायकल एमपी 20 एमसी 1056 सहित जप्त करते हुये आरोपी दिनेश पुरी के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:-आरोपी केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उनि शेषनारायण पटैल, सउनि मुलायम सिंह, विनोद पटैल प्रधान आरक्षक राममिलन रजक एवं क्राईम ब्रांच के सउनि कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेषनारायण राय, रुस्तम अली, आरक्षक प्रदीप टेकाम, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।