30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 09 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग पौने दो लाख रुपए एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त क्रेटा कार जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 09 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग पौने दो लाख रुपए एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त क्रेटा कार जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-बुलराजू गगरा पिता वेंकटराव उम्र 52 वर्ष निवासी हाल शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड मीत चौक थाना तिलवारा स्थाई पता ग्राम चागलू थाना चागलू जिला पश्चिम गोदावरी आंन्द्रप्रदेश

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा/नगर पुलिस अधीक्ष्क कैंट श्री उदय भान सिंह के मार्गदर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे की तस्करी मे लिप्त 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 9 किलो 200 ग्राम गांजा सहित घटना मे प्रयुक्त क्रेटा कार को जप्त किया गया है।

 

थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक दिनांक 27.11.23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सफेद रंग की क्रेटा कार मे भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब रखे है व विक्रय करने के इरादे से बड्डा दादा ग्राउन्ड शिव मंदिर के पीछे खड़ा है सूचना पर तत्काल थाना गढा कीे टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बड्डा दादा ग्राउन्ड में दबिश दी, शिव मंदिर के पीछे एक सफेद कार क्रेटा क्र एमपी 20 जेड जी 9299 खड़ी दिखी, कार का चालक पुलिस वाहन को देखकर भगाने का प्रयास किया, पीछा कर कार के रोका गया, कार चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम बुलराजू गगरा पिता वेंकटराव उम्र 52 वर्ष निवासी हाल शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड मीत चौक थाना तिलवारा स्थाई पता ग्राम चागलू थाना चागलू जिला पश्चिम गोदावरी आंन्द्रप्रदेश का होना बताया जिससे कार के पीछे की सीट पर रखे एक गहरे हरे रंग के थैले के संबंध मे पूछा जो हडबडाने लगा व माफ कर दो माफ कर दो बोलने लगा बैग को खोलकर चेैक करने पर गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 9 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 01 लाख 75 हजार रूपये का होना पाया गया । आरोपी बुलराजू गगरा के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त कार एम पी 20 जेड जी 9299 को जप्त करते हुये आरोपी के विरूध थाना गढा मे अप क्र 736/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा व क्रेटा कार के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा , उप निरीक्षक अनिल कुमार , उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह , उप निरीक्षक आशा माहोरे, प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र, भूपेन्द्र , आरक्षक सचिन , अश्वनी द्विवेदी , विवेक , शैलेन्द्र , रविसागर , आर चालक राजेश्वर मिश्रा एवं महिला आरक्षक प्रियंका, कौशल्या तथा नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक रोही ज्योतषी , आरक्षक प्रीतम सिंह मर्काे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts