जितेंद्र दुबे शाहनगर
सांसद के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर लगने से व्रद्ध घायल
शाहनगर नि प्र । नगर में बुधवार 2अक्टुबर को पहूंचे अल्प प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो लोकसभा सांसद बी ङी शर्मा के काफिले में शामिल एक वाहन से टक्कर लग जाने के कारण 93वर्षीय व्रद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया पर किसी ने मानवता नही दिखाई और बेचारा व्रद्ध वहीं कराहता रहा मामले को जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने व्रद्ध कै परिजनों को दी मामले की जानकारी मिलते ही गंभीर रूप से जख्मी मुकंन्दी नामदेव को उसके परिजनों ने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने जमीन पर पङे व्रद्ध को उठाकर शाहनगर अस्पताल मे भर्ती कराया गया वहीं परिजन ने बताया को केवल 500रूपये वाहन क्रमांक एम पी 04 सी आर 5311 वालों ने दिये है और चले गये है । वहीं मामले की जानकारी पर जब शाहनगर पुलिस से ली गयी तो बताया की अस्पताल मे व्रद्ध को भर्ती कराया गया है चालक कौन है पता किया जा रहा है प्रकरण दर्ज किया जायेगा ।
म