23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

ओम शांति ब्रह्मकुमारी प्रजापति द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया।

गाडरवारा,ओम शांति ब्रह्मकुमारी प्रजापति द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया

गाडरवारा।ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाडरवारा सेवा केंद्र के तत्वाधान में आज दिन गुरुवार दिनांक 15/05/2025 को मातृ दिवस, एवं समर कैंप का उद्घाटन सत्र का प्रोग्राम जिसमें 9 वर्ष से एक्स 18 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक, चारित्रिक विकास के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया है। जो15/05/25 से 25/05/25 तक रखा गया हैं।गाडरवारा सेवा केंद्र की संचालीका आदरणीय बाल ब्रह्मचारी उर्मिला दीदी जी के सानिध्य में किया गया जिसमें प्रतिभा कॉलोनी की पार्षद पूजा तिवारी एवं समाज सेविका नम्रता बड़कुर जी भी उपस्थिति रही,दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें आदरणीय उर्मिला दीदी जी ने अपना दिव्यउद्बोधन देते हुए, मातृ दिवस की समस्त माता को शुभकामनाएं दी।तिलक एवं बैच पहना कर सभी का सम्मान किया।नृत्य एवं नाटक के माध्यम से समस्त मातृशक्ति को ,शुभ प्रेरणाय दी ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद वितरण किया।

Aditi News

Related posts