नरवाई जलाने पर एसडीएम ने 6 किसानों पर लगाया 5-5 हजार का अर्थदण्ड
एसडीएम आगर किरण बरबड़े ने नरवाई जलाने पर जिले के 6 किसानों पर 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।
विदित हो कि गेहूं फसल कटाई उपरांत खेतों में नरवाई जलाने पर पर्यावरण, जन स्वास्थ्य एवं जीव जंतुओं को होने वाली हानि को रोकने हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा जिले में नरवाई जलाने को प्रतिबंधित किया है। ग्राम देवली आगर के किसानों द्वारा नरवाई जलाने पर नायब तहसीलदार झांटा द्वारा दिये गए प्रतिवेदन पर एसडीएम ने कृषक शिवनारायण पिता अमरा, बलवंत सिंह पिता लालासिंह राजपूत, पदमबाई पति भगवानसिंह निवासी देवली एवं सुंदरबाई पति चंदरसिंह निवासी उमरिया लाला, मुकेश पिता चंदर व बालूसिंह, हिरालाल पिता मांगीलाल पर 5-5 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया है। एसडीएम ने तहसीलदार को कृषकों से अर्थदण्ड की राशि वसूल की शासकीय कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए है।