36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
रोजगारव्यापार समाचारसामाजिक

रोजगार दिवस पर जिले में 1398 हितग्राहियों उद्यम स्थापना हेतु 3253.93 लाख रू की ऋण राशि वितरित की गई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने, उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं को भी आजीविका मिशन और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आज अनेक महिलाएं ना सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहीं हैं।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आज जिले में भारत सरकार एवं मप्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण तथा शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य रोजगारमूलक योजनाओं में कुल 1398 पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापना हेतु 3253.93 लाख रू के ऋण प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित किए गए हैं। एलडीएम श्री एचएस सोनी द्वारा विभिन्न योजनाओं में बैंकों के समन्वय से स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। साथ ही अनेक हितग्राहियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। मुरैना में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का भी लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अनेक अधिकारी और हितग्राही उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts