28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,पुलिस की पहल पर ‘‘विजय अभियान’ युवाओं को अपराध के दुष्चक्र से रिहा करने का प्रयास,

नरसिंहपुर,पुलिस की पहल पर ‘‘विजय अभियान’

युवाओं को अपराध के दुष्चक्र से रिहा करने का प्रयास,

गलत संगत के कारण अपराध के दुष्चक्र में फसे 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडने तथा उन्हे रोजगार उपलव्ध कराने हेतु प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से दिलाया गया प्रशिक्षण।

नरसिंहपुर पुलिस की पहल पर ‘‘विजय अभियान’’ चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के (18-30 वर्ष) के ऐसे युवा है जो गलत संगत के कारण अपराध के दुष्चक्र में फस जाते है, जिसके कारण उन प्रकरण दर्ज हो जाते है। जिनके प्रकरणों का न्यायालय से निर्णय हो चुका एवं जो जेल से रिहा हो चुके है, उनको समाज की मुख्य धारा से जुडने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है एवं उनका हमेशा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क रहता है जिसके कारण उनको रोजगार से प्राप्त करने में कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे युवाओं को अपराध के दुष्चक्र से रिहा करने का प्रयास करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु प्रशिक्षित करना और उन्हें रोजगार योग्य कौशल प्रदान करना है, साथ ही रोजगार और उद्यमिता के अवसरों तक पहुँच प्रदान करना है।

नरसिंहपुर पुलिस के ‘‘विजय अभियान’’ के तहत दिनांक 10.03.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें अनुभाग नरसिंहपुर एवं गोटेगांव के प्रतिभागियों हेतु सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे एवं अनुभाग गाडरवारा एवं तेन्दूखेडा के प्रतिभागियों हेतु दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में संपूर्ण जिले से कुल 139 युवा शामिल हुये। उक्त प्रशिक्षण प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कराने का उद्देश्य युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार व्यवसायों में प्रवेश स्तर की नौकरियों तक पहुँचने में सक्षम बनाया जा सके।

*पुलिस अधिकारियों ने युवाओं दी को समझाईस -* आयोजित प्रशिक्षण शिविर जिलेभर से आये युवाओं को पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका, द्वारा समझाईस देते हुये अपराध एवं अपराधियों के दुष्चक्र से दूर रहकर अपने एवं अपने परिवार के भविष्य उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर उनके द्वारा किस प्रकार से रोजगार प्राप्त किया जा सकता की जानकारी दी गयी। शिविर में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमति सचि पाठक, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल भी उपस्थित थी।

*प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से दिलाया गया प्रशिक्षण -* पुलिस कंट्रोलरूम, नरसिंहपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर से आये युवाओं को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से दिया गया, उक्त एजुकेशन फ़ाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है, जो भारत सरकार के सहयोग से देश में शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण में सुधार लाने के लिए काम करता है, यह देश के सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठनों में से एक अंतराष्ट्रीय संगठन है।

जिलेभर से आये युवाओं को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन स्टेट हेड, श्री सुधर वैघ, श्री अरिहंत जैन, जबलपुर सेन्टर, हेड एवं श्री प्रदीप, श्री सचिन क्लस्टर लीडर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को फिल्म, पीपीटी, केस स्टडी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया साथ ही टूल किट एग्जीबिशन के माध्यम से भी जाकारी दी गयी।

*बडी़ संख्या में कराया युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन -* प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर से आये युवाओं में से 112 ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया इनमें से ऑटोमोबाइल दो और तीन पहिया वाहन 63, हॉस्पिटैलिटी में 36, कृषि् 02, कम्प्यूटर क्षेत्र में 02 एवं जेन्ट्स पार्लर से संबंधित 09 इस प्रकार क्रुल 112 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

Aditi News

Related posts