ADITI NEWS
धर्म

ईद के मौके पर देश में अमन चैन की मांगी दुआ

  • *खुशियों के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार ,लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद*

Kamarrana

*देवरी रायसेन*__ *नगर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक दे रहे थे।*
देशभर के साथ ही रायसेन जिले के नगर देवरी में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

नगर की तीन मस्जिदों के सभी नमाजी सुबह 7:00 ईदगाह हिल्स पहाड़ी पर पहुंचे वहां पर मुफ्ती नूर मोहम्मद कासमी ने नमाजे ईद पढ़ाई पढ़ाई और देश में अमन चैन की दुआ मांगी ।

नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

सुबह से ही मस्जिद और ईदगाह में रौनक देखने को मिली लोग नए कपड़े पहन कर छोटे-छोटे बच्चों के साथ रंग बिरंगी टोपिया पहनकर ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे।

*भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी ईद की शुभकामनाएं*

——-नमाजे ईद के बाद नगर परिषद की ओर सेशरबत का इंतजाम किया गया था।
ईदगाह पहाड़ी से नीचे आते ही नगर परिषद के सामने ठंडे पानी और शरबत सभी को दिया गया।

और साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी एडवोकेट राधेलाल रघुवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी, पत्रकार अवधेश गुप्ता एवं साथियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी ।

Aditi News

Related posts