39.7 C
Bhopal
April 23, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

श्रावण मास की द्वितीय सोमवार को गाडरवारा नगर के गौ भक्तों के द्वारा सनातन धर्म ग्रंथों में वर्णित गाय की महिमा को लेकर निकाली कॉवड़ यात्रा

आज श्रावण मास की द्वितीय सोमवार को गाडरवारा नगर के गौ भक्तों के द्वारा सनातन धर्म ग्रंथों में वर्णित गाय की महिमा के ज्ञान “सर्वदेवमय गौमाता” अर्थात भगवती गौमाता में सभी तैंतीस कोटि देवता निवास करते हैं और गाय को हमारे द्वारा जो भी अर्पित किया जाता है वह उसके अंदर समाहित सभी तैंतीस कोटि देवता ग्रहण करते हैं। इस धर्म ग्रंथों के ज्ञान को चरितार्थ करते हुए नगर के गौभक्त लोकेश पटेल सपरिवार, रानीदेवी हरदेनिया सामाज सेवी , राजीव जैन थाला वाले संचालक दयोदय गोधाम , गौभक्त पं महेंद्र भार्गव अध्यक्ष भारत बचाओ आंदोलन मध्यप्रदेश ,गो सेवक अमित कहार ,मंगल , लोकेश गुप्ता दुर्गेश पटेल सभी साथी के द्वारा गौ प्रतिष्ठा संकल्प कावड़ यात्रा निकाली गई जिसका प्रमुख उद्देश्य भगवती गौमाता की महिमा और उसकी प्रतिष्ठा के बारे में जनमानस में जन जाग्रति करना है जिसके अंतर्गत गौभक्तों के द्वारा प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में गाडरवारा नगर से 15 किलोमीटर स्थित माॅं नर्मदा के तट ककराघाट पर पहुंच कर विधि विधान से माॅं नर्मदा जी की पूजा-अर्चना कर कांवड़ में माॅं नर्मदा जी के जल को भरकर, जय गौमाता राष्ट्रमाता के उद्घोष के साथ नंगें पांव पैदल चलते हुए दयोदय गोधाम पहुंचकर, भगवती गौमाता गोधाम में जिस पात्र में जल ग्रहण करती है , उस पात्र में कांवड़ का जल अर्पित किया और विधिवत गौमाता की पूजा आर्चना,आरती और प्रसाद अर्पित कर गौभक्तों ने गौमाता और उनके अंदर विराजमान सभी तैंतीस कोटि देवता के प्रति अपनी श्रृद्धा का भाव प्रकट कर देश की खुशहाली की कामना की तत् पश्चात गोधाम से गौमाता का अमृत (दूध) को कांवड़ में भरकर डमरू घाटी शिवधाम जाकर भगवान शिव का उस अमृत दूध से अभिषेक पूजन कर भगवती गौमाता को संवैधानिक राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा हेतु प्रार्थना कर गौ भक्त अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए।

Aditi News

Related posts