16.1 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

गाडरवारा,गोपा अष्टमी के विशेष पर चोगान के जंगलो के पास रातिकरार डोंगरा खोह मे स्थित गौशाला मे श्रीमद भागवत एवं गौ कथा का आयोजन 14 नवंबर तक

गोपा अष्टमी के विशेष पर चोगान के जंगलो के पास रातिकरार डोंगरा खोह मे स्थित गौशाला मे श्रीमद भागवत एवं गौ कथा का आयोजन 14 नवंबर तक 

ब्रह्मलीन गौ संत श्री 1008 विश्वभर दास जी त्यागी महाराजजी,की प्रेरणा से एवं उनकी शिष्या दीदी स्नेह लता के अथक प्रयासों से गौशाला आश्रम में श्री मद भागवत कथा का रसपान कर रहे भक्ति

गौमाता की सेवा में रत दीदी स्नेहलता दास गोवंश कल्याण आश्रम चौगान किला , गौ रक्षा समिति, गौ शाला अध्यक्ष जी के संकल्प से द्वारा चौगान के जंगलों मे स्थित पटकुही गौशाला में 8 नवंबर से 14 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा और गौकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

गौशाला मे उक्त कथा के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है कि जन-मन मे गाय का उपयोग एवं गाय का महत्त्व धारण हो सके. और उसे बेसहारा न छोड़ सकें. उसके जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक उसका उपयोग कर सके और उसके उत्पादों का भी आनन्द ले सकें. गाय मनुष्य के सबसे नजदीकी एवं सबसे उपयोगी सहयोगी प्राणी है. इसे केवल पशु ने समझा जाए।

कथा व्यास पंडित अभिषेक मिश्रा ने कथा के द्वितीय दिवस भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को बताया. महाभारत के बाद पाण्डव के मोक्षगमन, भगवान श्रीकृष्ण के मृत्युलोक से प्रस्थान, राजा परीक्षित के जन्म से लेकर उनके राजकाज और कलयुग के प्रारंभ होने उनके श्राप लगने व मोक्ष प्राप्त करने के लिए अवधूत सुकदेव जी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कराने आदि कथा के साथ ही गाय के महत्व को भी बताया. हमारे वेदों में गाय को माँ के समान माना है अर्थात जो खुद विकट से विकट कष्टों को सहन करके भी अपने बच्चों को परेशानियों से बचा लेती हैं वही तो माँ होती है. गाय का दूध सर्व शक्तिमान होता है इसके गोबर व गोमूत्र भी मानव जीवन एवं कृषि के लिए बारदान से कम नहीं है।

कथा के दौरान भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि, जीसीसीआई के प्रदेश प्रेस संयोजक भागीरथ तिवारी ने बताया कि आश्रम गौशाला ,श्रीमद भागवत कथा स्थल जाने के लिए।

1.गाडरवारा रेलवे स्टेशन /बस स्टेंड से ऑटो कर चीचली एन टी पी सी के पास से डामर रोड से चलकर छोटा जबलपुर, सिंहपुर छोटा, किरहकोटा,डोंगरा खोई ,पटकुही मार्ग से गोशाला ,भागवत कथा स्थल पर लगभग 30 किलोमीटर जाना होगा।

2.कथा स्थल जाने का रास्ता रास्ता करेली से गाडरवारा रोड स्टेट हाइवे पर करपगांव, नारंगी से वाई तरफ डामर रोड से चलकर कल्याणपुर इमलिया,रायपुर ,से फिर बाई तरफ से चलकर हीरापुर,पटकुही लगभग 25 किलोमीटर चलना होंगा कथा स्थल पर l समस्त गौ भक्त ,प्रेमी के साथ साथ पत्रकार साथी अनुज ममार,सतीश लवानिया गीत गोविन्द पटेल राजकुमार कौरव , सन्ना खान सुनील कौरव तुलसीराम राठौर , लाल साहब, रामसेवक त्यागी सरपंच जनआदि की उपस्थित रहती हैं l सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा l

Aditi News

Related posts