अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 16.06.2025 को थाना साईखेड़ा, जिला नरसिंहपुर के अन्तर्गत ग्राम मेहरागांव थाना साईखेड़ा निवासी सतीश पिता नारायण सिंह राजपूत उम्र 30 साल, के कब्जे से 521 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 6000/- रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 222/2025 धारा 8/20 (b), (ii) (A) एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
*इनकी रही मुख्य भूमिका -* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक, सउनि शिवराज पटेल, सउनि विक्रम सिंह परमार, आरक्षक दीपक ठाकुर, आरक्षक राजेन्द्र धाकड़, अमन सिकरवार की मुख्य भूमिका रही है।