जनपद पंचायत सांईखेड़ा में सम्पन्न हुई एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला
नरसिंहपुर।राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसी क्रम में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जनपद पंचायत सांईखेड़ा के सभागार में आयोजित किया गया।
शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने, उनके दैनिक कार्यों के निर्वहन में सकारात्मक का भाव बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, कृषि, वन व पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी को आनंद की अनुभूति कराई गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षण दल की ओर से जिला समन्वयक जबलपुर की सुश्री दीप्ति ठाकुर, श्रीमती मुक्ति राय, श्रीमती यमुना विश्वकर्मा, आनंदक श्री शशिकांत मिश्रा, श्री सत्यम नेमा, श्री अमित नामदेव, श्री शिवम नाथ, श्रीमती छाया चौधरी द्वारा गतिविधियों के माध्यम से अल्पविराम कार्यक्रम से प्रतिभागियों को परिचित कराया।
कार्यशाला का शुभारंभ सीईओ जनपद श्री बीके तिवारी, जिला समन्वयक मप्र जनअभियान श्री जयनारायण शर्मा, आनंदम की जबलपुर जिला समन्वयक सुश्री दीप्ति ठाकुर ने सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना से की गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को चाय, स्वल्पाहार, भोजन और प्रशिक्षण संबंधी लेखन सामग्री प्रदान की गई। आनंद की ओर, जीवन का लेखा- जोखा, रिश्तों का महत्व, अल्पविराम से लाभान्वित ट्रेनर और प्रतिभागियों द्वारा अपने जीवन से जुड़े विविध अनुभवों को साझा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।