नरसिंहपुर,लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही ।
👉 *अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखे पाये जाने पर कार्यवाही, एक आरोपी से 900 ग्राम गाँजा जप्त :-* अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी पंचम मेहरा पिता धन्नूलाल मेहरा उम्र 55 साल निवासी गोंगावली टोला थाना करेली जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 18000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 373/2024 धारा स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 : 20(a), 8 पंजीवद्ध किया गया है।
➡️ *विवरण :–* घटना दिनांक 16/04/2024 को थाना करेली के उनि अभिषेक जैन, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्र आर 62 अनुराग, आर 236 अमित,आर 185 दिनेश , आर 541 सुदीप स्थाई वारंट एवं फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु कस्बा करेली में रवाना हुए थे जो रवाना होकर ग्राम राँकई तरफ जा रहे थे कि राँकई रोड हनुमान मंदिर करेली के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा जिसने सफेद रंग शर्ट एवं काले रंग का फुल पेन्ट पहना दिखा जिसके हाथ में एक लाल रंग की थैली रखी थी जिसे हमराह स्टाप के घेराबंदी कर पकड़ा गया संदेही से पूछताछ करने पर घवराते हिचकिचाते हुये अपना नाम पंचम मेहरा पिता धन्नू लाल मेहरा उम्र 55 साल नि. ग्राम गोंगावली टोला थाना करेली का रहने वाला बताया जो मौके पर संदेही पंचम मेहरा के हाथ में रखी थैली की एवं संदेही की जामा तलाशी ली गई , जो संदेही के पास रखी थैली के अंदर एक पैकेट जो कि खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ रखा मिला जिसे खोलकर देखा गया तो एक हरे रंग की पन्नी के अंदर सूखी घास बीज मिश्रित नमी युक्त विशिष्ट गंध युक्त अवैध मादक पदार्थ गाँजा जैसा पाया गया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा 900 ग्राम का जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
➡️ *मुख्य भूमिका :-* उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी नरसिंहपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना करेली, निरीक्षक सुभाष चंद बघेल, उनि अभिषेक जैन, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक अनुराग, आरक्षक दिनेश,आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक अमित यादव की सराहनीय भूमिका रही ।