गाडरवारा। विगत रात्रि शक्ति चौक दुर्गा उत्सव समिति गाडरवारा द्वारा रात्रि जागरण नर्मदापुरम आर्केस्ट्रा द्वारा विशेष गायको एवं गायिका की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शक्ति चौक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।जिसमें नर्मदा पुरम से आए विशेष गायक एवं गायिका द्वारा माता रानी के भजनों व गानों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें श्रोताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं गाडरवारा नगर के गणमान्य नागरिक व नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद आदि की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका देवी पदमा साहू जी का स्वागत साहू युवा संगठन द्वारा किया गया। स्वागत करता नीलेश साहू,सौरभ साहू,प्रतीक साहू, रोशन साहू,दीपक साहू आदि संगठन सदस्यों द्वारा किया गया।एवं साहू समाज की सक्रिय सदस्य नीलेश साहू द्वारा मंच के माध्यम से देवी पदमा साहू जी को चुनरी उड़ाकर शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया।एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की नीलेश साहू जी द्वारा बताया गया कि प्रसिद्ध गायिका देवी पदमा साहू,साहू समाज का गौरव है एवं समाज के लिए सम्मान की बात है कि वह गाडरवारा पधारी एवं उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी हम उनका दिल की अनंत गहराइयों से सम्मान करते हैं, स्वागत करते हैं, वंदन करते हैं अभिनंदन करते हैं। एवं उन्होंने समस्त समिति का भी आभार व्यक्त किया साहू समाज के द्वारा।