16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशमनोरंजन

गाडरवारा में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ

गाडरवारा में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ

स्कूल शिक्षा मंत्री, पूर्व रास सांसद सहित लोकसभा सांसद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे हुआ रंगारंग शुभारंभ 

गाडरवारा। बीते रविवार को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ स्थानीय रूद्र कॉलेज मैदान मे भव्य तरीके से किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 6 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स भाग लें रहे हे।प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया तत्पश्चात कन्या शाला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं टैगोर विद्या निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट को सलामी दी। कार्यक्रम मे मंचीय स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सम्पूर्ण प्रतियोगिता से जुडी जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व रास सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि कब्बड्डी प्राचीन खेल हे जो लम्बे समय से सभी खेलते आये हे। बड़े ही प्रसन्नता की बात हे कि राज्य स्तरीय आयोजन जिले मे हो रहा हे एवं इसी माह राष्ट्रीय आयोजन भी होना हे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी की रिहर्सल हे। इस प्रतियोगिता मे संभागों से उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल हो रहे हे इसलिए अपने घरों से बच्चों को भी मेचों को दिखाने साथ लाएँ जिससे कि वे भी कुछ सीख सकें। उन्होंने छात्र छात्राओं से बेहतर प्रदर्शन करने एवं मीडिया कर्मियों से भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु बेहतर कवरेज देने की अपील की।

कार्यक्रम मे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग मे हमेशा से ही छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन होता रहा हे। मेरे संसदीय क्षेत्र मे इस तरह का आयोजन होना बेहद अच्छी बात हे। नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि नगर मे राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता हेतु बेहतर सुविधाएं सभी के सहयोग से दी जा रही हे। हमारा प्रयास हे कि नगर मे बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। अतिथियों के उदबोधन उपरांत खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गईं एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता शुरू होने की घोषणा की गईं एवं गुब्बारे छोड़े गए। उदघाटन कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री, मनीष शंकर तिवारी, अर्पणा ब्राउन एवं पवन राजोरिया ने किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच रीवा एवं शहडोल संभाग के मध्य खेला गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने टास कराकर खिलाड़ियों से परिचय लिया। मैच मे रीवा संभाग ने शहडोल को 25–7 से हराया।

उदघाटन कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, नपा अध्यक्ष नरसिंहपुर नीरज दुबे, मिनेंद्र डागा, अंजू शुक्ला, मुकेश मरैया, राव संदीप सिंह, प्रियांक जैन,विक्रांत पटैल,कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एसपी मृगाखी डेका, सहायक कलेक्टर शुभम यादव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ प्राचीस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार, डीपीसी आर पी चतुर्वेदी सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी सहित शिक्षक, छात्र छात्राएँ एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts