बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज गाडरवारा में प्रति शनिवार की भांति इस शनिवार को भी शैक्षिक सत्र 2024 25 की प्रथम बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया बालसभा में विषय मौसम परिवर्तन एवं सावधानियां वर्ष पूर्व तैयारी एवं बचाव पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया अधिकांश बच्चों ने कहा अत्यधिक वर्षा और तेज हवा में हमें सुरक्षित स्थान पर रुक जाना चाहिए और पेड़ों के नीचे खड़े नहीं होना चाहिए शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार सोनी एवं श्रीमती चंद्रिका कौरव अनीता सोनी रीता अग्रवाल श्रीमती ज्योति द्विवेदी मनोरमा ढीमोले कुसुम भार्गव राजेश ठाकुर श्री राजेश ठाकुर ने भी मौसम परिवर्तन और सुरक्षा स्वच्छता पर अपनी विचार व्यक्त किया ।