महर्षि श्री अरविन्द जी की जयन्ती पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,आध्यात्मिक चिंतक *महर्षि श्री अरविन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25 अगस्त 2024 की दोपहर 12 बजे पी जी कॉलेज नरसिंहपुर* में जिलास्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया जी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद केंद्र के सन्यासी श्रद्धेय स्वामी श्री मानदानन्द जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साध्वी गीतांजली देवी उपाध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद,तथा सम्मानीय अतिथि प्राध्यापक गणित प्रो.गणेश कुमार सोनी जी तथा शारदा आश्रम के स्वामी जी रहे।
व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी एवं महर्षि श्री अरविन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन,धेयगीत एवं धेयमंत्र के साथ किया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम की प्रस्तावना व अतिथियों के स्वागत भाषण जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा जी ने किया।श्री शर्मा जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना में बताया कि परिषद द्वारा वर्ष में पांच महापुरुषों की जयंती पर क्रमशः राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती,14 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती,मई-जून में आदिगुरु शंकराचार्य जी की जयंती ,अगस्त माह में महर्षि श्री अरविन्द जी की जयंती एवं 25 दिसम्बर को एकात्ममानव दर्शन के प्रणेता पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है उसी क्रम में यह सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 51 जिला केंद्रों में महर्षि श्री अरविन्द जी जयंती पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम जिनका विषय था”हम भारतीय बनें”पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी श्री मानदानंद जी ने अपने सारस्वत उद्बोधन में बताया कि महर्षि श्री अरविन्द जी का जीवन व उनके विचार भारत की महान सनातन संस्कृति व राष्ट्रीय विचारों की पोषक व संबल प्रदान करने वाले हैं,उनकी शिक्षा दीक्षा के साथ उनका भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी भूमिका आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रेरणा पुन्ज के रूप में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है,श्री अरविन्द घोष जी का जीवन क्रांतिकारी के रूप में तथा बाद के वर्षों में भारत के महान आध्यात्मिक चेतना के साथ मानव से अतिमानव तक की यात्रा के रूप में भी जानी जाती हैं उन्हीं ने ही बताया कि मनुष्य अपनी क्षमता से दिव्य व अतिमानव के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकता हैं।महर्षि जी ने अपने जीवन के अंतिम वर्षों में पांडुचेरी में श्री अरविंद सोसाइटी की स्थापना की जहां आज लोग ध्यान साधना कर अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को दृढ़ता प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती काकोड़िया जी ने मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के तत्वाधान में महर्षि श्री अरविन्द जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित”हम भारतीय बने”विषय पर आयोजित जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही समसामयिक व युवाओं के लिए प्रेरणा होगी।उन्होंने भगवान बलराम जी के जन्मदिन हल षष्ठी तथा भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए परिषद को ऐसे आयोजनाओं के लिए साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में”एक पेड़ माँ के नाम अभियान”में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक गोटेगांव श्री प्रतीक दुबे जी ने किया तथा आभार वि.स.समन्वयक चावरपाठा श्री धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया।
जिलास्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम में जिले भर के गणमान्यजनों,नवांकुर संस्था प्रतिनिधियों,ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य में स्नातक एवम स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं व परामर्शदाताओं सहित सामाजिक एवम स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही है।