28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं पापा की परी A TO Z दुकान के द्वारा नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं पापा की परी A TO Z दुकान के द्वारा नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 2 जून को 

देव नेत्रालय जबलपुर की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं पापा की परी A TO Z दुकान कमानिया गेट हिरदेनगर में        नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन  दिन रविवार 2 जून को रखा गया है जिसमें क्षेत्रीय ग्राम की आम जनता को नि: शुल्क नेत्र शिविर का लाभ मिलेगा। इस केम्प में मोतियाबिंद,कांचियाबिंद, अख्सूर ,रेटीना एवं अन्य नेत्र रोगों का नि: शुल्क चेकअप किया जाएगा एवं नि: शुल्क आपरेशन की सुविधा भी मिलेगी। क्षेत्रीय आम जनता से अपील है कि इस शिविर में पहुंचकर नि: शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाये यह शिविर 11.00 बजे से 4.00 बजे तक दिन रविवार 2 जून को रखा गया है। समय का विशेष ध्यान रखें एवं अपने साथ नेत्र जांच के समय आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, समग्र आई डी कार्ड, आयुष्मान कार्ड अवश्य लेकर आवें।

Aditi News

Related posts