26.3 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा । तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 05.10. 2024 दोपहर 02:00 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर मे न्यायाधीश श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश गाडरवारा ने बच्चों को प्रभु श्रीराम और माता जानकी के वनवास काल के समय का एक वृतांत सुनाते हुए समझाया कि यदि आपका कार्य व आचरण आपके द्वारा धारण किये भेष के अनुरूप नही है तो आपको माफी नही मिलेगी, आप विद्यार्थी का भेष धारण किये हुए हैं तो आपका कार्य और आचरण सिर्फ अच्छी तरह से मन लगा कर विद्या अध्ययन करना है, इसी से आपका भविष्य उज्जवल होगा। उन्होने बच्चों को समझाया कि यदि उनके द्वारा डायविंग लायसेंस के बिना और बिना बीमा के वाहन चलाया जाता है तो यह अपराध है और उन्हें सजा हो सकती है। उन्हें यह भी समझाया गया कि यदि आपके परिचित, मित्र या रिश्तेदार घर पर आपकी गाड़ी कुछ देर के लिए मांगने आते है और उनके पास यदि प्रभावी ड्राईविंग लायसेंस नहीं है और यदि दुर्भाग्य से गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है तो एक्सीडेंट में घ गायल या चोटग्रस्त व्यक्ति के संबंध में क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने का दायित्व वाहन के स्वामी और चालक दोनों का होगा। अतः ऐसे व्यक्ति को गाड़ी चलाने न दे, जिसके पास उस गाड़ी को चलाने का लायसेंस न हो। इसके अलावा न्यायालय में मामला प्रस्तुत करने या न्यायालय में चल रहे किसी मामले में बचाव करने हेतु निःशुल्क विधिक सहायता की सुविधा की जानकारी देते हुए बच्चों को यह अवगत कराया कि ऐसे सभी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति/जनजाति, स्त्री, बालक, मानसिक रोगी व्यक्ति, औधोगिक कर्मकार, प्राकृतिक आपदा से पीडित व्यक्ति, जेल में कैद अभियुक्त एवं जिसकी समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो ऐसे व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता पाने के हकदार है।

 

उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पंडित श्री शिवकांत मिश्रा जी एवं पार्षद श्री सुरेन्द्र गूर्जर की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुमार शर्मा जी के द्वारा माननीय महोदय को स्वलिखित साहित्यिक कृतिया भेट की गई तथा कठिन कानूनी ज्ञान को इतनी सरल भाषा में छात्राओं को बताने के लिये आभार व्यक्त करते हुये छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे इस शिविर के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को अपने तक सीमित न रखकर कम से कम 5 जरूरतमंद व्यक्तियों को बताये। उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति अल्पना नाहर द्वारा किया गया ।

 

उक्त शिविर में विद्यालय से श्रीमति मालती मेहरा, श्रीमति रश्मि पाराशर, श्रीमति मंजुला शर्मा, श्री राजेश साहू, श्रीमति निर्मला पाराशर, श्रीमति वर्षा पटैल, श्री रामेश्वर प्रसाद कौरव, श्रीमति ललिता सोनी, श्री पवन कुमार सोनी, श्रीमति सीमा मेहरा, रीमति संगीता वर्मा, श्री कपिल कुमार मालवीय, श्रीमति सीमा कोरी, रीमति आरती कौरव, एवं अन्य स्टॉफ एवं समस्त छात्राये तथा पी०एल०व्ही० श्री शेख रहीम की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया।

Aditi News

Related posts