पनागर पुलिस का जुए के फड़ों पर छापा, 9 जुआडी गिरफ्तार, नगद 27 हजार 190 रूपये, 3 मोबाईल जप्त
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह के हमराह थाना पनागर की टीम द्वारा 9 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 27 हजार 190 रूपये जप्त किये गये है।
थाना पनागर में आज दिनंाक 3-11-24 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज टेंट हाउस के अंदर जुए के कुछ फड़ बैठे हैं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह के हमराह थाना पनागर की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान मनोज टैंट हाउस के पस दबिश दी जहॉ 3 फडो में जुआडी ताश पत्तों पर रूपये एवं मोबाइल का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे घेराबंदी कर तीनों फडों में जुआ खेल रहे जुआडियों को पकडा नाम पता पूछने पर अपने नाम सृजन उर्फ भोलू व्यास निवासी प्रताप वार्ड पनागर ,आदर्श कुशवाहा निवासी शिवाजी वार्ड पनागर, अभिषेक व्यास निवासी विनोबा भावे वार्ड पनागर एवं प्रतीक पटैल निवासी गोटिया मंदिर के पास पनागर, धीरेन्द्र व्यास निवासी व्यास मोहल्ला , प्रशांत सराफ निवासी व्यास मोहल्ला तथा नीरज सेन निवासी आजाद वार्ड पनागर, अरविन्द कुशवाहा निवासी व्यास मोहल्ला पनागर, रोहित लखेरा निवासी व्यास मोहल्ला पनागर बताये जुआरियों के पास एवं फडों से ताश के 52-52 पत्ते एवं 3 मोबाइल एवं 27 हजार 190 रूपये जप्त करते हये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक एस एन दुबे, सउनि अजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक राममिलन, बी.डी. तिवरी, आरक्षक द्वारका मिश्रा, रितेश, पंकज, युवराज की सराहनीय भूमिका रही।