पन्ना पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड के खुलाशा,साधु के भेष में साथ रहकर आरोपी देते थे घटना को अंजाम,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक की बैंक पासबुक , नगद 7000 रुपये जप्त
पन्ना पुलिस के हाँथ एक बार फिर बड़ी सफलता लगी और हत्या करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज अंधी हत्या कांड का खुलासा किया। बतादें की कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनांक 04 फरवरी 2025 को इनायत खान पिता जमाल खान निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि धर्मसागर तालाब मोंगा के पास जंगल में मेरे सौतेले पिता मनीराम उर्फ मुनीर खां उम्र 65 वर्ष निवासी पहाडकोढी जिला पन्ना मृत हालत में पड़ा है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले मे वार कर हत्या कर दिया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्कावयड टीम के निर्देशन में घटना स्थल एवं शव के निरीक्षण उपरान्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आपको बतादें की घटना के बाद अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कस्बा पन्ना में लगे सी. सी. टी.व्ही. कैमरो के फुटेज चेक किया और मृतक के मोहल्ला व आसपड़ोस के लोगो से पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि एक महिला और पुरुष पिछले कुछ दिनों से मृतक मनीराम के घर आते जाते रहते थे , किंतु उक्त व्यक्तियो की पहचान नही हो सकी पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो संदेही एक महिला व एक पुरूष को सकरिया के पास पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही पुरुष से पूछताछ करने पर बताया गया की उसके द्वारा अपने बड़े भाई जो संत के भेश में रहता है , और अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृतक के घर मे पेटी में रखे रूपयों के लालच में षड्यंत्र रचकर मृतक से उसके दुश्मनों पर जादूटोना करवाने का वादा कर जादू टोना करने वाले व्यक्ति से मिलवाने की कहकर घटनास्थल ले गए थे जहां पर मिलकर कुल्हाड़ी से गले मे कई वार कर हत्या कर दिए थे। मृतक की हत्या के बाद उक्त आरोपीयों ने मृतक के घर जाकर उसकी पेटी खोलकर उसमे रखे 20,000 रूपये नगद , एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का हार, मृतक का मोबाइल फोन व बैंक पासबुक ले गए थे। पुलिस टीम द्वारा आऱोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी, 7000 रुपये नगद और मृतक की बैंक पासबुक जप्त की जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बाईट :-1 रोहित मिश्रा (टीआई कोतवाली पन्ना)