16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेशसामाजिक

पन्ना, पवई पुलिस ने बकरी चोरी का किया पर्दाफाश  बकरी पालन को बंधक बनाकर देते थे घटना को अंजाम,प्रदेश के 6 जिलों में फैला था बकरी चोरी का जाल 10 आरोपी गिरफ्तार  लूट में प्रयुक्त दो कार,एक पिकअप वाहन कुल 38 लाख 71 हजार रुपए का मशरूका किया जप्त

रिपोर्टर, कविता पांडे 

पन्ना, पवई पुलिस ने बकरी चोरी का किया पर्दाफाश 

बकरी पालन को बंधक बनाकर देते थे घटना को अंजाम

प्रदेश के 6 जिलों में फैला था बकरी चोरी का जाल

10 आरोपी गिरफ्तार 

लूट में प्रयुक्त दो कार,एक पिकअप वाहन कुल 38 लाख 71 हजार रुपए का मशरूका किया जप्त

पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर पवई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी  

विगत कुछ दिनों से लगातार पुलिस अधीक्षक पन्ना को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से अज्ञात आरोपियों द्वारा बकरी पालकों को बंधक बनाकर उनकी बकरी लूटने चोरी करने संबंधी घटनाओं के घटित होने की जानकारी मिल रही थी। उक्त घटनाओं को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लेते हुए पवई अनुभाग एवं पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना की दो संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया। मामले में गठित पुलिस टीमों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन अनुसार लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश के प्रयास किए गए पुलिस टीमों द्वारा जंगल, हार ,घर जहां से बकरियां चोरी की गई थी,उसके आसपास रहने वाले लोगों से बकरी चोरी करने वाले संदेहों के हुलिया के संबंध में जानकारी हेतु पूछताछ की गई साथ ही घटना स्थलों के आसपास के रास्तों की जानकारी देकर उक्त रास्तों में आने वाले गांव के लोगों से घटना के समय किसी समृद्ध व्यक्तियों को देखे जाने संबंधी सूचनाओं की जानकारी एकत्रित की गई पुलिस टीमों द्वारा घटना घटित होने वाले स्थान विशेष का जंगल में लगातार आरोपियों की तलाश की गई,साथ ही पुलिस टीमों द्वारा लूट/चोरी हुई बकरियों के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों को जानकारी हेतु नजदीकी सड़क एवं उक्त रूप में लगे टोल नाकों से सीसीटीवी फुटेज खागाली गई मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर घटित पुलिस टीमों द्वारा घटना घटित स्थानों में कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल एवं वाकल थाना क्षेत्र जंगल में अलग-अलग दो दिनों से कुल 10 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पुलिस टीमों द्वारा अभिरक्षा में लिए गए व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर संदेह द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध कार्य किया जाना स्वीकार किया गया। इसके साथ ही दो कार, एक पिकअप वाहन कुल 38 लाख 71 हजार रुपए की मशरूका को जप्त किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने पवई थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

इस कार्यवाही में रहा सराहनीय योगदान सौरभ रत्नाकर पवई के मार्गदर्शन में

त्रिवेंद्र त्रिवेदी थाना प्रभारी पवई मनोज यादव थाना प्रभारी रैपुरा सहित पुलिस टीम और साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

साई कृष्ण एस थोटा पुलिस अधीक्षक पन्ना

Aditi News

Related posts