गाडरवारा में शांति समिति की बैठक आयोजित
गाडरवारा।आज दिनांक 07/03/2025 को शाम 4 बजे एस.डी.एम. कार्यालय के सभा कक्ष गाडरवारा में आगामी त्यौहार होली का दहन,धुरेड़ी, रंग पंचमी,नवरात्रि,रमजान मास एवं ईद में कानून व्यवस्था आवश्यक विषयों पर चर्चा हेतु गाडरवारा नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में एस.डी.एम. गाडरवारा श्रीमति कलावती ब्यारे,एस.डी.ओ.पी. रत्नेश मिश्रा,नगर पालिका सी.एम.ओ. वैभव देशमुख,पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक,नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,थाना प्रभारी गाडरवारा विक्रम रजक,तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम,गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण उपस्थित आये ।
बैठक के मुख्य बिंदूः-
1. त्यौहारों से पूर्व MPEB द्वारा विद्युत सुधार कार्य कर लिया जावे ।
2. नगर पालिका द्वारा त्यौहारों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे ।
3. नवरात्रि पर नगर के मंदिरों में सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगाई जावे ।
4. 14/03/2025 को धुरेड़ी एवं जुम्मा साथ में होने से उचित व्यवस्था की जावे ।
5. बच्चों एवं नवयुवक-युवतियों को होली खेलने के बाद नदी एवं तालाब किनारे जाने से रोके जाने हेतु समझाईश दी जावे,नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से नगर में प्रचार-प्रसार किया जावे ।
6. त्यौहारों पर अस्पताल में इमरजेंसी हेतु डॉक्टरों की विशेष टीम उपस्थित रहे ।
7. प्रतिदिन शाम को पुलिस स्टाफ द्वारा नगर की पेट्रोलिंग कर ट्राफिक व्यवस्था बनाई जावे ।
8. चौपाटी से अन्यत्र लगने वाले खाद्य ठेलों का समझाईश दी जाये अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावे ।
9. सब्जी मंडी से अन्यत्र नगर में सड़कों पर सब्जी बेचने वालों को समझाईश दी जाये अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावे ।
10. नगर में 10 ऑटो स्टैंड चिह्नित किये जावे ।
11. दुकान के सामने अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध राजस्व,नगरपालिका एवं पुलिस के संयुक्त अमले के द्वारा कार्यवाही की जावे ।
12. बस स्टैंड से बाहर खड़ी होने वाली बसों को समझाईश दी जावे ।
13. नगर में जनसहयोग से लगाये गये CCTV के सुचारू संचालन हेतु विशेष समीति का गठन कर नियमित बैठकों का आयोजन किया जावे ।