22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षासामाजिक

अपने आपको शक्तिशाली बनाने के लिए आयोजित है व्यक्तित्व विकास शिविर- हेमन्त शर्मा, वाइस चेयरमैन सूर्या फाउंडेशन

अपने आपको शक्तिशाली बनाने के लिए आयोजित है व्यक्तित्व विकास शिविर- हेमन्त शर्मा, वाइस चेयरमैन सूर्या फाउंडेशन

सुसनेर जनपद में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं विश्व के लोक प्रसिद्ध गो सेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संरक्षक एवं संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि पूज्य स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य “श्री कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया,तहसील सुसनेर,जिला आगर मालवा (म.प्र.) में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित श्री कामधेनु गुरुकुलम में क्षेत्र के कक्षा 06 वीं से 10 वीं के बालकों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए 07 जून 2025 से 17 जून 2025 तक 10 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर का उद्घाटन राजस्थान के पिडावा थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर की अध्यक्षता एवं सूर्या फाउंडेशन दिल्ली के वाइस चेयरमैन हेमन्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका पिड़ावा के चेयरमैन रामेश्वर जी पाटीदार विशिष्ट अतिथि की पावन उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ ।

शिविर का उद्घाटन भगवान कल्पगुरु दत्तात्रेय भगवान, भगवती करणी माता के पावन सानिध्य में देवताओं की भी देवता भगवती गोमाता की पूजन एवं आरती के श्री कामधेनु शनिदेव नवयुवक समिति की युवा टीम के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का भगवती गोमाता की छवि एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया साथ ही श्री कामधेनु गो अभयारण्य के संचालन मंडल के सदस्य लाल सिंह, नाथू सिंह,कालू सिंह,नारायण सिंह,कालू सिंह लोधा खेड़ी,नारायण सिंह बरगडी,भगवान सिंह मग सिंग गढ़,राम लाल बरखेड़ा,बने सिंह केलू खेड़ी, प्रहलाद सिंह,पूनम सिंह,बालू सिंह ने भारत में युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास में कई वर्षों से कार्य कर रहें संस्थान “सूर्या फाउंडेशन दिल्ली” के कुशल प्रशिक्षक धर्मेन्द्र चौहान ग्वालियर एडवांस प्लानर,नितिन चौधरी मुजफ्फरनगर यूपी, शिविर प्रमुख,रामकुमार विदिशा बौद्धिक प्रमुख, मानसू दुग्गल बहादुरगढ़ हरियाणा, कराटे कोच,अमन झारखंड ग्रुफ इंचार्ज, अनुराग मिश्रा बनारस यूपी फिजिकल इंचार्ज,पीयूष पुष्पद झालावाड़ भोजनालय, मीत जोशी झुंझनू नेचुरोपैथी, अनिरुद्ध जोशी झुंझनू टाइम कॉर्डिनेटर,,मुकुल दिल्ली ग्रुफ इंचार्ज, सागर संभाजी नगर महाराष्ट्र फिजिकल प्रमुख, यथार्थ जोशी झुंझनू वीडियो एवं फोटो ग्राफी इंचार्ज एवं प्रहलाद सिंह व कामधेनु गुरुकुल की प्राचार्य श्रीमती मधुबाला,,हीरालाल यदुवंशी सह प्राचार्य,गोविन्द चौहान,लखन तंवर राहुल आचार्य का स्वागत किया गया तथा व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लेने वाले सभी बालकों का तिलक एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत किया ।।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन हेमन्त शर्मा ने बताया कि अपने आपको शक्तिशाली बनाने के लिए ही इस प्रकार के व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन सूर्या फाउंडेशन के चेयरमैन पद्मश्री जयप्रकाश जी अग्रवाल जिन्हे हम जेपी सर के नाम से पुकारते है उनका सोचना था कि यदि देश के युवा तैयार हो जाएं तो। उसके माध्यम से देश पुनः विश्व गुरु के पद पर स्थापित हो सकता है और उसी दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए 1992 से सूर्या फाउंडेड भारत के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है और विश्व के इस प्रथम गो अभयारण्य में मालवा की पुण्य भूमि की भावी पीढ़ी केके विकास के लिए इस 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन आज से प्रारम्भ हुआ है।

उद्घाटन शिविर के अध्यक्ष पिड़ावा थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि विश्व के इस गो अभयारण्य में मालवा की यह भावी पीढ़ी 7000 गौमाताओं के सानिध्य में नवीन स्फूर्ति एवं नई ऊर्जा प्राप्त कर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ।

सूर्या फाउंडेशन के अमन कुमार ने शिविर गीत,नितिन ने सूर्या टीम का परिचय एवं अनुराग मिश्रा ने सभी को संकल्प दिलाया एवं शिविर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रतिज्ञा एवं संकीर्तन करवाया एवं शिविर के बौद्धिक प्रमुख ने आगे के कार्यक्रम की सूचना की और शिविर के पालक मास्टर विक्रम सिंह परिहार ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार जताया एवं श्री कामधेनु गो अभयारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा ने उद्घाटन सत्र का उद्घाटन किया ।

Aditi News

Related posts