जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का1001 वें सप्ताह का पौधारोपण
गाडरवारा । महाराणा प्रताप शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय*गाडरवारा मे 1001 वे सप्ताह मैं पोधा रोपण सम्पन्र हुआ जिसमें सुनील सोनी, संदीप स्थापक ,ब्रजमोहन स्थापक, चिरंजीव राहुल कौरव,चिरंजीव रोहित कौरव, चिरंजीव शिवम ब्रिजपुरिया, चिरंजीव व्यान साहू ( भोपाल ) ,श्रीमती ऋचा तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर एवं श्रीमती निर्मला अजीत पटैल,श्रीमती विनीता कृष्ण कुमार चौकसे,श्रीमती सीमा मुकेश कौरव ,श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गुर्जर,की शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित हुआ ।1000 वें सप्ताह के पौधारोपण में अपनी सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करने वाले सभी कदम साथियों का शाल श्रीफल से तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।