रिपोर्टर राजेश लोधी
पुलिस प्रशासन का किया सम्मान सालीचौका व्यापारी संघ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के द्वारा
सालीचौका -विगत दिनों सालीचौका क्षेत्र के पास घटित हुई गोवंश हत्या कांड को लेकर जिले में रोष व्याप्त हुआ था घटना को लेकर जिले व अन्य जिलों में विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन दिया था पुलिस प्रशासन कको गाडरवारा पुलिस व सालीचौका पुलिस के द्वारा टीम गठित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपियों को पकड़ने में दिन रात मेहनत कर गौं हत्या के आरोपीयों को पकड़कर मामले का किया था खुलासा आरोपियों को भेजा गया जेल इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता मानी गई क्षेत्र में और पुलिस प्रशासन की सराहना की गई समान समारोह साली चौका उप पुलिस थाने में आयोजित किया गया वही गाडरवारा एस डी ओ पी श्री रत्नेश मिश्रा गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी,एवं गाडरवारा पुलिस स्टॉप एंव सालीचौका पुलिस स्टाफ का फूल माला श्रीफल साल से सम्मानित किया गया पुलिस प्रशासन की सक्रियता को देखते हुये सालीचौका व्यापारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र राय के द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों फूलमाला पहनाकर व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया और नगर के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों ने सभी पुलिस स्टाफ का फूल माला व श्री फल साल देकर सम्मान किया गया इसी मौके पर क्षेत्र मैं गौं सेवक गोलू गुप्ता एवं चिट्टू गुप्ता का भी सम्मान फूल माला से सम्मान किया ।
सालीचौका उप पुलिस थाना में परिसर में हुई उक्त सम्मान गोष्ठी में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी पत्रकार सामाजिक जन एवं तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को एसडीओपी ने संबोधित किया और प्रसन्नता जाहिर की।