26.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

प्रेम प्रसंग के चलते 17 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले प्रेमिका के पिता एव भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना गोसलपुर अंतर्गत 17 वर्षिय किशोर की हुई अंधी हत्या का खुलासा

 प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पिता एव भाई द्वारा की गई थी हत्या

 हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

*घटना विवरण-* थाना मदनमहल में दिनॉक 17-5-25 को आशीष अस्पताल से सूचना मिली कुनाल कटारे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम भदमखुर्द गोसलपुर को अज्ञात काराणांे से घायल होने से रवि कटारे निवासी ग्राम भदमखुर्द ने सुबह 5-30 बजे उपचार हेतु भर्ती कराया था जिसकी 7-30 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायमर कर घटनास्थल थाना गोसलपुर क्षेत्र का होने से मर्ग डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना गोसलपुर स्थानांतरित की गयी।

थाना गोसलपुर में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर जांच मंे लिया गया। दौरान मर्ग जांच मृतक कुनाल कटारे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम भदम खुर्द के परिजन के कथन लेख किये गये जो अपने कथन में बताये कि कुनाल कटारे दिनांक 16-5-25 की रात लगभग 9-30 बजे खेत की तकवारी करने गया था जो दिनंाक 17-5-25 की सुबह गंभ्भीर घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में खेत में मिला जिसकी दौरान उपचार के दिनंाक 17-5-25 की सुबह लगभग 5-30 बजे मृत्यु हो गयी।

सम्पूर्ण मर्ग जांच पर अज्ञात के द्वारा कुनाल कटारे के साथ मारपीट कर कुनाल कटारे को गम्भीर पहुचाना तथा दौरान उपचार के कुनाल की मृत्यु होना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोसलपुर में धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ कि मृतक कुनाल कटारे तथा एक 17 वर्षिय लडकी के बीच प्रेम संबंध थे जिससे लड़की का पिता नाराज था।

संदेह पर 17 वर्षिय लडकी के पिता एवं भाई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 17 वर्षिय किशोरी के पिता ने बताया कि दिनांक 16/05/2025 की रात लडकी के घर से गायब होने पर उसने अपने बेटे के साथ बेटी की तलाश करते हुये कुनाल कटारे जहॉ खेत की तकवारी करता था उस खेत में पहुंचे, जहां उसकी बेटी कुनाल के साथ बैठी दिखी, गुस्से में आकर कुनाल के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की एवं बांस के डंडे से कुनाल के सिर पर वार किए, जिससे कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके बाद अपनी बेटी को लेकर घर आ गया था।

आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये 42 वर्षिय आरोपी पिता एवं 19 वर्षिय पुत्र को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक मनोज कुरील, प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, राहुल पटैल, रविन्द्र सिंह, अवधेश कुशवाहा तथा सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts