पति पत्नी और बेटी के साथ मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज
शाहनगर । थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत पुरैना पंचायत के पङेरी में 20अक्टुबर की शाम पांच दो नवयुवकों ने गांव के ही युवक एवं उसकी पत्नी एवं 13वर्षीय बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी मामले की जानकारी फरियादी बैद्यनाथ यादव पिता बद्री यादव उम्र 30वर्ष निवासी पङेरी ने संजीवनी 108 के स्टाॅप को दी ,तत्काल मौके पर पहुंचकर ई एम टी शाॅहरूख खाॅन एवं पायलेट संतोष यादव ने पति सहित पत्नी प्रीती यादव पति बैद्यनाथ यादव उम्र 28वर्ष निवासी पङेरी एवं बेटी सविता यादव पिता बैद्यनाथ यादव को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया । जहां युवक बैद्यनाथ यादव की हालत मे सुधार न होने पर ङाक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया शाहनगर पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनो आरोपी जिसमें दिलीप यादव पिता राजु यादव उम्र 25वर्ष निवासी पङेरी एवं योगेश यादव पिता योगेश यादव उम्र 28वर्ष निवासी पङेरी पर मारपीट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को हिरासत मे लेने की बात कही है ।
इनका कहना है।
अवधराज उईके सहायक उपनिरीक्षक थाना शाहनगर
मामले की जानकारी है।2युवको के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया हैं युवक के घर में घुसकर मारपीट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है ।