करेली बस्ती में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
नरसिंहपुर जिले के करेली बस्ती में शनिवार रात एक युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना करेली बस्ती चौराहे के पास हुई, जहां किसी विवाद के चलते आकाश रघुवंशी (21) पर अचानक से हमला किया गया। धारदार हथियार से किए गए इस हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।