23 C
Bhopal
October 28, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

थाना प्रभारी ने ली पटाखा विक्रेताओं की बैठक, दिये सुरक्षा संबन्धी आवश्यक दिशा -निर्देश,

जितेंद्र दुबे शाहनगर

थाना प्रभारी ने ली पटाखा विक्रेताओं की बैठक,

दिये सुरक्षा संबन्धी आवश्यक दिशा -निर्देश,

शाहनगर नि.प्र। प्रकाश पर्व दीपोत्सव के तहत पटाखा मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को सुरक्षा संबन्धी इंतजाम कराने के संबंध में शाहनगर थाना प्रभारी ने समस्त पटाखा व्यवसाईयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये । बैठक में थाना प्रभारी ने बताया की सभी पटाखा दुकानदार अपनी दुकानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करेंगे। थाना प्रभारी श्री मति अनिता कुङापे ने आगजनी से बचने के लिये सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अलग अलग बाल्टी में पानी,रेत, तथा अग्निशामक यंत्र, आवश्यक रूप से रखेगें । साथ ही बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करें ताकी किसी प्रकार का शाट शर्किट न हो सभी पटाखा दुकानदारों को अस्थाई लाइसेंस लेना होगा। यह अस्थाई लाइसेंस सिर्फ तत्कालिक व्यवसाय करने के लिए दिया शासन की ओर से दिया जाता है। सभी लाइसेंस धारक अपनी अपनी दुकान के सामने लाईसेंस धारी का नाम पता मोबाइल नम्बर आदि की पट्टिका लगायेंगे ।रात मे चौकीदार की व्यवस्था करेगे दुकान समयानुसार ही खोलेंगे एवं बंन्द करेंगे । साथ ही अवैधानिक तरीके से पटाखा भण्डारण पर अवैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।इस बैठक मे सभी पटाखा व्यवसाईयों सहित सदस्य मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts