ADITI NEWS
क्राइमदेश

थाना जुझारनगर पुलिस ने ग्राम खेरा में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

थाना जुझारनगर पुलिस ने ग्राम खेरा में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

आरोपी भोला अनुरागी छेड़छाड़ एवं जुंआ के 3 अपराधों में पूर्व से लिप्त

विगत दिवस थाना जुझारनगर क्षेत्र के ग्राम खेरा निवासी दुकानदार फरियादी की मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना जुझारनगर में भारतीय न्याय संहिता की गंभीर चोट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

थाना जुझारनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी भोला अनुरागी पिता कल्लू अनुरागी निवासी ग्राम खेरा थाना जुझारनगर को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। अभियुक्त छेड़छाड़, जुंआ जैसे 3 अपराधों में पूर्व से लिप्त है, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, आरक्षक राममूर्ति, रामवीर, अनिल, विपिन, अमन, शुभम की भूमिका रही।

Aditi News

Related posts