हनुमान जयंती की अवसर पर हुई प्राण प्रतिष्ठा
साईंखेड़ा सीपीए स्कूल के सामने से तूमडा जाने वाली रोड के नजदीक नकटा के पास हनुमान जयंती के अवसर पर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में पंडित सीता शरण जी अयोध्या वालों के सानिध्य में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें साईं खेड़ा एवं तूमडा के अनेक भक्त उपस्थित रहे बता दें कि बहुत वर्षों पहले यहां पर एक प्राचीन मडिया बनी हुई थी जिसमें हनुमान जी विराजमान थे धीरे-धीरे वह मडिया पुरानी होकर जर्जर हो चुकी थी कुछ भक्तों ने अपने सहयोग से वहां पर एक भव्य मंदिर निर्माण कराया एवं महाबली हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा नए मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर की गई एवं प्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया गया इस आयोजन में तुमड़ा सहित कुछ साईंखेड़ा के भक्तों का सहयोग भी रहा ।