33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

हनुमान जयंती की अवसर पर हुई प्राण प्रतिष्ठा

हनुमान जयंती की अवसर पर हुई प्राण प्रतिष्ठा

साईंखेड़ा सीपीए स्कूल के सामने से तूमडा जाने वाली रोड के नजदीक नकटा के पास हनुमान जयंती के अवसर पर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में पंडित सीता शरण जी अयोध्या वालों के सानिध्य में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें साईं खेड़ा एवं तूमडा के अनेक भक्त उपस्थित रहे बता दें कि बहुत वर्षों पहले यहां पर एक प्राचीन मडिया बनी हुई थी जिसमें हनुमान जी विराजमान थे धीरे-धीरे वह मडिया पुरानी होकर जर्जर हो चुकी थी कुछ भक्तों ने अपने सहयोग से वहां पर एक भव्य मंदिर निर्माण कराया एवं महाबली हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा नए मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर की गई एवं प्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया गया इस आयोजन में तुमड़ा सहित कुछ साईंखेड़ा के भक्तों का सहयोग भी रहा ।

Aditi News

Related posts