उच्च प्रभार के आदेश का इंतजार कर रहे प्राथमिक शिक्षक
गाडरवारा-विगत कई दिनों से उच्च प्रभार की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है इसके तहत नरसिंहपुर जिले में भी काउंसिलिंग रखी गई लेकिन नरसिंहपुर जिले के कुछ शिक्षकों के उच्च प्रभार के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं जबकि डेढ़ माह पहले शिक्षकों की काउंसिलिंग हो चुकी है जबकि कई शिक्षकों के आदेश दूसरे जिले के भी आये है उनके संशोधन आदेश भी नही आये है जिससे शिक्षक परेशान हैं इसमें क ई प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं जिले से जानकारी ली जाती है तो कहा जाता है आयेंगे आदेश ,कव आयेंगे पता नहीं है ।