संविधान दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका मेहरा को किया सम्मानित
नरसिंहपुर।संविधान दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस नरसिंहपुर द्वारा “मेरा देश मेरा गर्व” एवं “कर्म ही पूजा है” विषय पर स्कूली छात्र- छात्राओं के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में सीएम राइज विद्यालय नरसिंहपुर की छात्रा प्रिंयका मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिंयका मेहरा को 1500 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य श्री प्रभात कुमार मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।