नरसिंहपुर,जिले में गुण्डे, बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा की कार्यवाही, 1 लाख 30 हजार रूपये कीमती 13.84 ग्राम स्मैक सहित 02 आरोपीगण गिरफ्त में एवं थाना करेली पुलिस द्वारा एक आरोपी से 60 हजार कीमत की 6.5 ग्राम स्मैक जप्त की गयी।
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 1 लाख 30 हजार रूपये कीमत की 13.84 ग्राम समैक जप्त कर दो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार :-दिनांक 18.10.2024 को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर आरोपी सुखराम उर्फ सुक्कू मालवीय पिता कन्हैया लाल मालवीय, उम्र 60 वर्ष निवासी, राजीव वार्ड गाडरवारा के कब्जे से 13.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 30 हजार रूपये है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुखराम मालवीय से पूछताछ उपरान्त उसके अन्य साथी आकाश राजपूत को झालावाड, राजस्थान को गिरफ्तार कर उक्त दोनो गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1138/2024 धारा 8, 21 (बी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, विश्वजीत सिंह, मोहन चौरे, अखिलेश पटैल, रूपेन्द्र चौबे, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, प्रदीप गुप्ता, दीपक राजपूत, शिवम पटेल, राम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना करेली पुलिस द्वारा 60 हजार कीमत की 6.5 ग्राम समैक जप्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार :- इसी प्रकार थाना करेली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त व्यक्ति की प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया अपना नाम जन्नू उर्फ जानू पिता शेख हकीम उम्र 55 साल निवासी नरसिंह वार्ड, करेली होना बताया गया आरोपी को गिरफ्त में लिया गया जिनके कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक पाउडर (कीमती 60,000 रूपये) मिला जिस पर अपराध क्रमांक 912/2024 धारा 8 (सी), 21 (बी) एनडीपीएस. एक्ट.कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक, सुभाष बघेल, उप निरीक्षक लालमोहन दीवान, सउनि नरेश आरसे, आरक्षक सुदीप, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक दिनेश की मुख्य भूमिका रही है।