19.1 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
देशव्यापार समाचारसामाजिक

नरसिंहपुर,जिले में धान उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र निर्धारित धान की खरीदी का कार्य 2 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक होगा,जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन,उपार्जन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

नरसिंहपुर,जिले में धान उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र निर्धारित

धान की खरीदी का कार्य 2 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक होगा

नरसिंहपुर।राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य पंजीकृत किसानों से 2 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक किये जाने के निर्देश दिये हैं।

जारी शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले में धान उपार्जन कार्य के लिए वर्तमान में उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार तहसील नरसिंहपुर के लिए चौकसे वेयर हाउस सिंहपुर हेतु सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, मां नर्मदा वेयर हाउस मलाहपिपरिया हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव एवं अंश वेयर हाउस तिंदनी हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया को तहसील करेली के लिए 3 ए3 सी करेली बस्ती वेयर हाउस करेली हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करेली, सीडब्ल्यूसी वेयर हाउस कठौतिया हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डांगीढाना एवं कोसी वेयर हाउस बरमान हेतु सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली को, तहसील तेंदूखेड़ा के लिए श्री मां वेयर हाउस लोलरी हेतु सेवा सहकारी संस्था सुआतला एवं डीएमओ वेयर हाउस तेंदूखेड़ा हेतु वृहता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा और तहसील गाडरवारा के लिए शासकीय कैम्पस गाडरवारा हेतु सहकारी विपणन संस्था मर्यादित गाडरवारा, ऋषभ वेयर हाउस गाडरवारा हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा, सिद्धि वेयर हाउस सालीचौका हेतु सेवा सहकारी संस्था पचामा, जनकपुर वेयर हाउस सहावन हेतु सेवा सहकारी संस्था बाबईकला, आनंद वेयर हाउस सालीचौका हेतु सेवा सहकारी संस्था खैरुआ, राधारमण वेयर हाउस कौंड़िया हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिर्रिया, रेवाश्री वेयर हाउस सालीचौका हेतु सेवा सहकारी संस्था बाबईकला केन्द्र क्रमांक- 2, बड़कुर वेयर हाउस सिंहपुरछोटा एक हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, चारगांव, बड़कुर वेयर हाउस सिंहपुरछोटा दो हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, चारगांव केन्द्र क्रमांक- 2, श्री माया वेयर हाउस सालीचौका हेतु विपणन सहकारी समिति चीचली, जैन वेयर हाउस अजंसरा हेतु सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी, दीप वेयर हाउस कनवास हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर, विनायक वेयर हाउस सालीचौका हेतु सेवा सहकारी संस्था चीचली, तिरूपति वेयर हाउस खमरिया हेतु सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव, मां नर्मदा वेयर हाउस भौरझिर हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सूरना, श्रीसांई आशीष वेयर हाउस चीचली रोड हेतु सेवा सहकारी समिति छैनाकछार, गुरूकृपा वेयर हाउस बटेसरा हेतु वहत्ता सेवा सहकारी संस्था करपगांव, प्रतीक वेयर हाउस पिठेहरा हेतु सेवा सहकारी समिति इमझिरी एवं स्वामी वेयर हाउस कामती हेतु सेवा सहकारी संस्था महगवांखुर्द को खरीदी स्थल बनाया गया है।

 

इसी तरह तहसील सांईखेड़ा के लिए आर लक्ष्मण वेयर हाउस गरधा हेतु सेवा सहकारी समिति पीपरपानी, दिव्या वेयर हाउस खैरी, ककराघाट रोड हेतु सेवा सहकारी संस्था कोड़िया, आयरा वेयर हाउस सांईखेड़ा रोड हेतु सेवा सहकारी संस्था रमपुरा, मां रेवा वेयर हाउस देवरी हेतु सेवा सहकारी संस्था सासबहू एवं सुविधा वेयर हाउस तूमड़ा हेतु सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा और तहसील गोटेगांव के लिए श्री शक्ति वेयर हाउस गुंदरई- मेख हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बरहेटा, श्री कृष्णा स्टोरेज रहली कमोद हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित कमोद शिव शक्ति एग्रो पिडरई गोहचर हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया- कामती, शैल वेयर हाउस 2 श्रीनगर हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर, यादव वेयर हाउस उमरिया हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था उमरिया, हरिओम वेयर हाउस गर्रा रोड हेतु सेवा सहकारी समिति करेलीकला, अन्नपूर्णा वेयर हाउस श्रीनगर हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मेख, जयश्री वेयर हाउस लाठगांव हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिवनीबंधा एवं पदमावती वेयर हाउस सुकरी- कुंडा हेतु सेवा सहकारी समिति लाठगांव को खरीदी स्थल बनाया गया है।

 

जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त समितियां निर्धारित स्थल पर धान उपर्जान का कार्य पंजीकृत किसानों से करेगी। उपार्जन केन्द्र पर मानव संसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिजली, जन सुविधायें, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगी। कृषक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केन्द्र पर उपार्जन अवधि की किसी भी दिनांक का फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुक, धान विक्रय के लिए आवेंगे, धान में छन्ना लगाकर साफ- सुथरा अच्छी गुणवत्ता लेकर आयें। इसका उप संचालक कृषि अपने मैदानी अमले के मध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार करेगा। समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने- अपने अनुविभाग के अंतर्गत अनुविभाग स्तरीय गठित उपर्जान समिति द्वारा उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण कराकर समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। उपार्जन केन्द्रों पर भौतिक एवं सुविधायें, उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता नियंत्रात्मक कार्यवाही व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारी संस्थायें एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सुनिश्चित किया जावेगा।

जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन

नरसिंहपुर।खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन के लिए धान उपर्जान से संबंधित समस्त विवादों का अंतिम निराकरण, उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा, पंजीयन केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है।

 

जारी आदेश के अनुसार उपार्जन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला लीडबैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याणा, उपायुक्त सहकारी संस्थायें, जिला सूचना अधिकारी- एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक, अधीक्षक भू- अभिलेख व सचिव कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर को सदस्य बनाया गया है।

उपार्जन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

नरसिंहपुर।खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों से उपार्जन का कार्य ई- उपार्जन पोर्टल पर दो दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक किया जाना है। उपार्जन अवधि के दौरान उपार्जन प्रक्रिया में संस्थाओं एवं कृषकों को आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

 

जारी आदेश के अनुसार यह नियंत्रण कक्ष जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कार्यालय नरसिंहपुर में, जिसका मोबाइल नम्बर 9340226174 और महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित कार्यालय में, जिसका मोबाइल नम्बर 8989077892 है। जिले के कृषक एवं उपार्जन संस्थायें उपार्जन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपरोक्त दूरभाष पर प्रात: 10.30 बजे से सांय 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं और समस्या का त्वरित निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नियंत्रण कक्ष में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायेंगे, जो एक रजिस्टर संधारित कर उसमें प्रतिनिधि सम्पर्क करने वाले कृषक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, समस्या का विवरण और निराकरण दर्ज करेगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय आनंद अल्पविराम परिचय कार्यशाला का होगा आयोजन

नरसिंहपुर।जिले में शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनकी दैनंदिनी कार्यो में सकारात्मकता का भाव बढ़ाने की दृष्टि के लिए एक दिवसीय अल्पविराम प्रत्येक विकासखंड स्तर पर अलग- अलग दिनांकों में कार्यशाला का आयोजन प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। यह कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, कृषि, वन विभाग, पुलिस विभाग आदि के कुल 60 अधिकारी- कर्मचारी के लिए होगी।

 

एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला विकासखंड चांवरपाठा में 27 नवम्बर को, विकासखंड चीचली में 28 नवम्बर को, विकासखंड सांईखेड़ा में 29 नवम्बर को, विकासखंड गोटेगांव में 4 दिसम्बर को, विकासखंड करेली में 5 दिसम्बर को एवं विकासखंड नरसिंहपुर में 6 दिसम्बर को संबंधित जनपद सभागार में आयोजित होगी। प्रत्येक विकासखंडों में आयोजित होने वाली कार्यशाला में 10 पंचायत सचिव, 10 रोजगार सहायक, 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 10 आशा कार्यकर्ता, 10 जनशिक्षक, 5 नगरीय निकाय, जनपद, वन विभाग, 3 पुलिस विभाग एवं 2 कृषि विभाग सहित कुल 60 प्रतिभागी शामिल होंगे।

 

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने कार्यशाला के संबंध में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। उन्होंने कार्यशाला में प्रोजेक्टर, पर्दा, साउंड सिस्टम एवं प्रतिभागियों के लिए चाय, स्वल्पाहार, भोजन एवं प्रशिक्षण सामग्री पेन, नोटबुक, फाईल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा के लिए जिले के मास्टर ट्रेनर श्रीमती मुक्ति राय के मोबाइल नंबर 9424994987 से संपर्क किया जा सकता है।

Aditi News

Related posts