22.8 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

शाहनगर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम 

जितेंद्र दुवे, शाहनगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम 

शाहनगर । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये गये । जिसमे स्वास्थ्य रैली निकाली गयी कार्यक्रम के दौरान ङाॅ 0 सर्वेश लोधी बी एम ओ शाहनगर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाते हुये कहा की इस साल WHO द्वारा “माय हेल्थ माय राइट के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का फ़ैसला लिया गया है कि यह थीम दर्शाती है की हमारा स्वास्थ्य ही मानव के जीवन की असली बुनियाद है. साथ ही किसी भी व्यक्ति की सेहत उसका अधिकार है। हम सभी महिलाये पुरूष के साथ साथ हर वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है ।व्यक्ती को चाहिये की अपनी जीवनशैली में नियमित व्यायाम, स्वस्थ भोजन, तंबाकू और शराब से परहेज शामिल है.सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की जरूरत है इस अवसर पर अवनीश श्रीवास्तव नीरज कोरी पुजा त्रिपाठी एवं समस्त स्टाप शामिल रहा ।

रैपुरा मे भी कार्यक्रम । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा मे भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया पदस्त मेङिकल आफिसर ङाॅ एम एल चौधरी के नै बताया की जिले मे अभी तक के रक्तदान शिवरों मे जिले मे सबसे ज्यादा रक्तदान किया गया जिसमें आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के चलते रविवार 7अप्रेल 2024 को 34 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर मे बढचढ कर हिस्सा लिया एवं अपना रक्तदान किया ।

Aditi News

Related posts