कन्या नवीन स्कूल मे जनशिक्षा केंद्र स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे जनशिक्षा स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गईं। प्रदर्शनी मे जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत स्कूलों के शाला स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं ने मॉडल निर्माण, नाटिका, गीत एवं सेमिनार मे सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, सुनीता पटैल,सतीश नाईक,बीआरसी संदीप स्थापक, जनशिक्षकों अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधि को देखा एवं उनसे सवाल जवाब किये। प्रदर्शनी में मॉडल निर्माण के अंतर्गत कन्या नवीन से दिशा प्रजापति ने वायु प्रदूषण, जयश्री रजक ने स्वास्थ व स्वच्छता, हाई स्कूल बरहटा से प्रकृति कौरव ने व्यर्थ जल, सांगई से साधना केवट व रश्मि केवट ने पर्यावरण संरक्षण सहित बगदरा की छात्रा ने विभिन्न अनाजो का प्रदर्शन किया। नाटिका में चिरहकला की छात्राओं ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं सांगई की छात्राओं ने बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा सेमिनार में सांगई की छात्रा साधना केवट ने बाजरा पर एवं गीत गायन में रश्मि केवट ने आगड दम बागड़ दम की तर्ज पर एवं रौशनी केवट नें पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निर्णायको द्वारा प्रत्येक विधा से 2-2 छात्र छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर हेतु किया। इस मौक़े पर राजेश गुप्ता, चंद्रकांत साहू,दीपशिखा शुक्ला,योगेंद्र झारिया, श्वेता सेन, मीना पटैल,स्वाति ढिमोले, मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता, सचिन लहरिया सहित स्कूलों से आये छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।