30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज एवं बदमाश बबलू सरफराज के सट्टे के अड्डे पर दबिश सट्टा लिखते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये नगद 8 हजार 940 रूपये जप्त

कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज एवं बदमाश बबलू सरफराज के सट्टे के अड्डे पर दबिश

सट्टा लिखते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये नगद 8 हजार 940 रूपये जप्त

सट्टा खिलवाने वाले थाना मदनमहल के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा गोरखपुर के बदमाश बबलू सरफराज की तलाश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को आज दिनॉक 27-8-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा सागर रोड एकता चौक के पास सूरज पटेल एवं कुम्हार मोहल्ला आजाद चौक रामपुर में बबलू सरफराज अपने साथियों के साथ सट्टा लिखवा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त परीक्षक अपराध श्री समर वर्मा को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया एवं चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सूरज पटेल के घर के सामने दबिश देते हुये 2 लोगों को सट्टा लिखते हुये पकडा दोनो ने अपने नाम अमन गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कालीमठ आश्रम के पास मदनमहल, एवं विन्नू उर्फ विनय बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी सिद्धनगर गढा बताये, दोनो के कब्जे से सटटा पट्टी एवं नगद 5920 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दोनों ने सूरज पटैल के द्वारा सट्टा लिखने के लिये 300 रूपये की मजदूरी पर रखना बताया। सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़े गये आरोपियों द्वारा अपने सहयोगी सूरज पटेल के कहने पर सहयोग स्वरूप सट्टा पट्टी लिखना स्वीकार किया । तीनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलवाने वाने सूरज पटेल उर्फ फिरोज की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 61 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 81 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मंे विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 मे एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों को पकडने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर थाना मदनमहल के उप निरीक्षक के.एन. राय, प्रधान आरक्षक निर्मल, आरक्षक बालाराम, सतेन्द्र तथा पुलिस लाईन की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार आज दिनंाक 27-8-24 को क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुर कुमार मोहल्ला के पास सट्टी पट्टी में अंकेा के माध्यम से हारजीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, कुम्हार मोहल्ला आजाद चौक रामपुर कुलिया के अंदर एक व्यक्ति सट्टा लिखते पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शनि बेन उम्र 30 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में सट्टा पट्टी एवं एक पेन तथा 3 हजार 20 रूपये जप्त किये गये उक्त सट्टा के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी शनि बेन ने बबलू सरफराज के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना बताया एवं सट्टा की रकम बबलू सरफराज को देना बताया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बबलू सरफराज की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि बबलू सरफराज थाना गोरखपुर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध 37 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ सट्टा एवं शराब के पंजीबद्ध हैं।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को पकडने में सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार तिवारी, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts